न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के अबोहर मूल के आईपीएस अधिकारी विक्रमजीत सिंह दुग्गल को तेलंगाना सरकार ने आईजी पद पर प्रमोट कर दिया है। दुग्गल अबोहर शहर के पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिनके नाम तेलंगाना राज्य में कई पुरस्कार हैं। अमेरिका में सम्मानित किए जा चुके दुग्गल मूल रूप से अबोहर की नानक नगरी निवासी हैं और अपनी नौकरी के कार्यकाल में कुछ समय पंजाब में भी 2018 में डेप्यूटेशन पर आए थे। वह एसएसपी अमृतसर रूरल, एसएसपी पटियाला, डीआईजी, पटियाला रेंज व सीपी अमृतसर भी रह चुके हैं।