इंग्लैंड का राजकोट में भारत को करारा जवाब, 26 रनों से दर्ज की जीत, काम न आ सका वरुण का ‘पंजा’
Punjab News Live -PNL
January 29, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
स्पोर्ट्स डेस्क, (PNL) : इंग्लैंड ने टीम इंडिया को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में मंगलवार को 26 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 145 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में वापसी की है. हालांकि भारत अभी भी 2-1 से आगे है. हार्दिक पांड्या ने राजकोट में भारत के लिए 40 रनों की पारी खेली. जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया.
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 145 रन ही बना सकी. उसके लिए हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. अक्षर पटेल ने 15 रन जोड़े. उन्होंने 2 चौके लगाए. मोहम्मद शणी ने एक छक्के की मदद से 7 रन बनाए. इस तरह भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा.