जालंधर में ये दो हाईवे किसानों ने किए बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ ले यें खबर
Punjab News Live -PNL
October 25, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : धान की खरीद न होने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जालंधर में किसान संगठनों की ओर से दो जगहों पर धरना दिया जा रहा है. भारती किसान यूनियन राजेवाल ने जालंधर फगवाड़ा हाईवे और परागपुर के पास धरना देकर यातायात रोक दिया है,
वहीं दूसरी ओर किसान जालंधर नकोदर रोड और प्रतापपुरा (लंबरा) पर धरने पर बैठे हैं। इन दोनों जगहों पर किसानों के धरने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है और लंबा जाम लग गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का यह धरना दोपहर 3 बजे तक चलेगा और उसके बाद यातायात सामान्य रूप से चलेगा.