बड़ी खबर : पहलगाम में टूरिस्टों पर गोलियां चलाने वाले तीन आतंकी सेना ने मार गिराए, अमित शाह ने सदन में किया खुलासा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 29, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : लोकसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या पाकिस्तान द्वारा की गई। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए परमिशन दी और सेना ने पाकिस्तानी अड्डों को चूर-चूर कर दिया, मैं इस पर जवाब देने के लिए खड़ा हुआ हूं।
उन्होंने कहा- पहलगाम में टूरिस्टों को धर्म पूछकर बर्बरता से हत्या की गई, इसकी घोर निंदा करता हूं। जो मारे गए हैं, उनके परिजन के साथ हृदय की गहराई से संवेदनाएं जताता हूं। उन्होंने कहा कि कल (28 जुलाई) से सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों की चर्चा चल रही है। इस पर मुक्त चिंतन होना चाहिए। आगे घटना न हो, इस पर भी चिंतन होना चाहिए। मैं पूरे देश को ‘ऑपरेशन महादेव’ की जानकारी देना चाहता हूं।
शाह ने कहा कल (28 जुलाई) ऑपरेशन महादेव में सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान तीन आतंकी एक संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर का कमांडर था। इसके ढेरों सबूत हैं। अफगान और जिब्रान ए श्रेणी के आतंकी थे। ये तीनों पहलगाम हमले के आतंकी थे और तीनों मारे गए।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंगलवार सुबह विपक्ष ने वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसद हाथ में पोस्टर लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। सदन में सुबह 11 बजे से प्रश्न काल चला।