न्यूज डेस्क, (PNL) : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर 2 सितंबर को पटियाला में रेप की एफआईआर दर्ज हुई थी। उसके बाद तीन महीने में पुलिस उसे काबू नहीं कर पाई है। हरियाणा में पंजाब पुलिस के हाथ से निकल गया था। लेकिन वह लगातार सोशल मीडिया या यूट्यूब चैनलों को इंटरव्यू देकर अपनी बात लोगों तक रख रहा है। 16 नवंबर को वह एक बार फिर फेसबुक पेज पर लाइव हुआ। 34 सेकंड के लिए लाइव होकर उसने अपने भतीजे को जन्मदिन की बधाई दी। आखिर में उसने कहा कि जल्दी ही हम अपने भतीजे से मिलेंगे। इससे पहले उसने खेल ग्राउंड के मुद्दे पर पोस्ट डालकर सरकार को घेरा है।
34 सेकेंड के वीडियो में बधाई दी
16 नवंबर को हरमीत सिंह पठानमाजरा हरमीत सिंह ढिल्लों पठानमाजरा फेसबुक पेज पर लाइव हुआ। इस दौरान वह कार में जा रहा था। उसने कहा कि आदिल कलवाणू हमारा भतीजा आज सात साल का हो गया है। मैं उसे जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूँ। मेरे छोटे भाई रवि को और पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई। आदिल को लंबी उम्र बख्शे, चढ़दी कला रखे, माता-पिता का नाम रोशन करे। जल्दी ही हम अपने भतीजे से मिलें। वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह।