Wednesday , January 14 2026
Breaking News

कनाडा में पंजाबी बिजनेसमैन का कत्ल, फार्म हाउस के पास मारी गोलियां, कई कंपनियों के मालिक थे बिंदर गरचा, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : कनाडा में एक पंजाबी बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बिजनेसमैन कनाडा में स्टूडियो-12 चलाता था। इसके अलावा उसका क्लब भी था। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। कत्ल का पता चलते की कनाडा की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कत्ल से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कत्ल की इस वारदात से इलाके में रहने वाले पंजाबी समुदाय में दहशत का माहौल है। उन्होंने बिजनेसमैन का कत्ल करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक बिंदर गरचा (48) मूल रूप से तरनतारन के गांव मूलो बेदियां का रहने वाले थे। वह अपने परिवार के साथ कई साल पहला कनाडा के सरे शहर में शिफ्ट हो गए थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और 2 बेटियों और एक बेटा है। कनाडा में वह स्टूडियो, इमिग्रेशन सर्विस और क्लब चलाते थे। इसके अलावा वह लिमोजिन कंपनी के भी मालिक थे।

कनाडा पुलिस के सोर्सेज के मुताबिक बुधवार को बिंदर गरचा को 176 स्ट्रीट, 35 एवेन्यू के पास गोली मारी गई। उनका घर तो सरे सिटी में है लेकिन गोली फार्म हाउस के पास मारी गई। जिस रोड पर उन्हें गोली मारी, वह आगे जाकर अमेरिकी सीमा से जुड़ती है। गोली मारने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कनाडा की पुलिस ने फुटेज निकलवा ली है। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या की वजह और उसके पीछे कौन हैं, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब के इस जिले में 14 जनवरी को होगी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार ने माघी मेले को ध्यान में रखते हुए जिला श्री मुक्तसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!