चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP नहीं करेगी कांग्रेस से गठबंधन, पढ़ें क्यों लेना पड़ा ये फैसला
Punjab News Live -PNL
January 22, 2026
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि वो कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की।
वहीं, कांग्रेस ने भी तीनों पदों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नामांकन के लिए एक ही दिन मिलेगा। बता दें कि चुनाव के लिए आज नामांकन होगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन का टाइम तय किया गया है।
AAP को इस चुनाव में पार्षदों की दलबदली का शक है, इसलिए सभी 11 पार्षदों को रोपड़ के एक होटल में ले जाया गया है। उनके मोबाइल भी बंद करा दिए गए हैं। आज दोपहर के समय महज उन पार्षदों को ही लाया जाएगा, जिनकी तरफ से नामांकन या फिर प्रस्तावित पार्षदों को लाया जाएगा। चुनाव तक इन सभी को शहर से बाहर रखने की तैयारी है।
पहली बार मेयर का चुनाव हाथ खड़े कर होगा। अब तक सीक्रेट बैलेट से वोटिंग होती थी। हालांकि हाथ हाउस में खड़े कराए जाएंगे या बंद कमरे में, इसको लेकर अभी स्थिति क्लियर नहीं है।
AAP ने मेयर पद के लिए योगेश ढींगरा, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए मुन्नवर खान और डिप्टी मेयर पद के लिए जसविंदर कौर के नाम का ऐलान किया। कांग्रेस की तरफ से मेयर के लिए गुरप्रीत गाबी और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए सचिन गालिब और निर्मला देवी डिप्टी मेयर के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस बोली- उम्मीदवार घोषित किए, हम भी गठजोड़ नहीं चाहते
चंडीगढ़ कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की ने कहा हमने सबसे पहले उम्मीदवार घोषित किए हैं। हमने ऐलान किया है कि हम गठजोड़ नहीं करेंगे, क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास नंबर पूरे नहीं हो रहे थे। पहले इनके दो पार्षद चले गए थे। जबकि 11 में से नौ ही पार्षद किसी रिजार्ट में गए है। जबकि दो पार्षद इनके साथ नहीं है। ऐसे में साफ है कि हम बीजेपी को नहीं रोक पाएंगे। हमारी सारी वोट साथ है। हमारी पार्टी एकजुट है। वहीं, उन्होंने दावा किया है कि हमारे साथ और लोग जुड़ेंगे।
हालांकि, लक्की ने कहा कि हमने बीजेपी को रोकने के लिए प्रयास किया। दोनों पार्टियों के नेताओं ने कोशिश भी की। हालांकि, हमारे पंजाब कांग्रेस के नेता इसके पक्ष में नहीं थे। वहीं, पता यह भी चला है कि AAP पार्षद राम चंद्र अलग नामिनेशन करने जा रहे हे।