जालंधर के GTB नगर गुरुद्वारे में छिड़ा विवाद, प्रधान जगजीत सिंह गाबा ने भंग की पूरी कमेटी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 4, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : गुरु तेग बहादुर नगर स्थित गुरुद्वारा श्री नौंवी पातशाही दुख निवारण साहिब में प्रधानगी को लेकर विवाद छिड़ गया है। एक ग्रुप मौजूदा प्रधान जगजीत सिंह गाबा का विरोध कर रहा, जिससे माहौल काफी गर्माया हुआ है। इसके चलते गाबा ने सख्त फैसला लेते हुए गुरुद्वारे की वर्किंग कमेटी को ही भंग कर दिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
गाबा सोमवार सुबह एक इक्ट्ठ भी करने जा रहे हैं, जहां संगत के बीच वह अपनी पूरी बात रखेंगे। जगजीत सिंह गाबा ने बताया कि वह लंबे समय से गुरुघर की सेवा कर रहे हैं। कुछ समय से शरारती तत्व गुरुद्वारे और अस्पताल का माहौल खराब करने की कोशिशें कर रहे हैं। उन्हें समझाने की बेहद कोशिश की, लेकिन वह नही मान रहे और संगत को गुमराह कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने कमेटी भंग कर दी है। अब नए सिरे से चुनाव दौरान कमेटी चुनी जाएगी।