बड़ी खबर : अमृतसर में दिनदिहाड़े युवक पर चली गोलियां, मौके पर पहुंची पुलिस, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 20, 2025
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। अमृतसर में शुक्रवार सुबह बैंक एजेंट पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। काम पर जा रहे युवक को दो बदमाशों ने घेर लिया और फायरिंग कर दी। युवक ने गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है।
रानी का बाग निवासी शुभम कोहली ने बताया कि वो हफ्ते में दो से तीन बार अमृतसर से बटाला काम के सिलसिले में जाता है। आज भी सुबह तकरीबन 11 बजे वो काम के लिए बटाला की तरफ जा रहा था। जब वो मुद्गल गांव के नजदीक पुल के नीचे से गुजर रहा था तो दो नवयुवकों ने बिल्कुल पास आकर उस पर दो फायर कर दिए।
उसने गाड़ी भगा दी और गोलियां उसे नहीं लगी। उसके बाद वो सीधा वहां से गाड़ी भगाकर वेरका थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। शुभम ने बताया कि उसका चार साल का बेटा है, मां-बाप हैं और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। उसे फिरौती के लिए धमकी के लिए भी फोन नहीं आए। लेकिन जिस तरह से आरोपियों ने सीधे फायर किए उससे साफ जाहिर है कि वो उसे जो टारगेट करने आए थे।
थाना वेरका के पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुभम बैंक से लोन दिलवाने का काम करता है। उसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और मौके पर एक टीम भेजकर जांच करवाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।