पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, अब राज्य के स्कूलों में तैयार होंगे इंटरनेशनल लेवल के फुटबाल खिलाड़ी
Punjab News Live -PNL
July 15, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में अब स्कूल स्तर पर ही इंटरनेशनल लेवल के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने की तैयारी राज्य सरकार ने कर ली है। इसके लिए सरकार आने वाले दिनों में DFB (जर्मनी के आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड) के साथ साझेदारी कर सकती है।
इसी के मद्देनजर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस जर्मनी पहुंचे हैं। जहां वे कुछ दिन रुककर सभी स्थितियों का जायजा लेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे संबंधित पोस्ट करके यह जानकारी साझा की है।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई पोस्ट में लिखा कि मैं अगले तीन दिनों तक जर्मनी में रहूंगा। मैं हमारे स्कूलों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए DFB (जर्मनी के आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड) के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूं। मैं पंजाब में कौशल बढ़ाने के अवसरों का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्वविद्यालयों का भी दौरा करूंगा।
सरकार का ध्यान अब खेलों पर है। पिछले साल के अंत में पंजाब की खेल नीति जारी की गई थी। इसमें खिलाड़ियों को कई सुविधाएं देने का वादा किया गया था। अब सरकार पंजाब भर में 250 खेल नर्सरियां खोलने जा रही है। इसके लिए रखे जाने वाले कोचों के फिजिकल फिटनेस ट्रायल चल रहे हैं।