जालंधर में जिम के बाहर युवक को गोली मारने आए हमलावरों की पिस्तौल में फंसी गोली, फिर हवाई फायरिंग करके भागे, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 20, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर. पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। मकसूदा के पास कुछ हमलावरों ने एक युवक को गोली मारने की कोशिश की। गनीमत ये रही कि हमलावरों की पिस्तौल में गोली फंस गई, जिससे जिससे युवक बच गया। जब तक पीड़ित ने अपना लाइसेंसी हथियार निकाला, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते-जाते वह हवाई फायरिंग करके गए। घटना की जांच के लिए जालंधर देहात पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं।
पीड़ित करतारपुर से मकसूदा स्थित खालसा जिम में आया था। इसी दौरान उसके साथ यह वारदात हुई। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वारदात को किसने अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित वाल्मीकि संस्थान से जुड़ा हुआ है।
जब आरोपी ने गोली चलाने की कोशिश की तो उससे गोली चली नहीं। जब पीड़ित अपनी कार की ओर अपना लाइसेंसी वेपन लेने के लिए भागा तो आरोपी दूसरी साइड पर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर बैठ कर फरार हो गया था।