जालंधर के चार इन बड़े डाक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, अदालत ने जारी किए थे आदेश, ये है मामला
Punjab News Live -PNL
December 25, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। थाना नई बारादरी की पुलिस ने Sarvodya Hospital के 4 डॉक्टरों डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ कपिल गुप्ता, डॉ संजय मित्तल और डॉ अनवर इब्राहिम के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। केस में डॉक्टरों के अलावा सीए संदीप कुमार सिंह निवासी नोएडा को भी नामजद किया गया है। इन सभी के खिलाफ अदालत ने केस दर्ज करने के आदेश जारी किए थे।
ये मामला सर्वोदया अस्पताल से जुड़ा है। मामला तब खुला जब सर्वोदया के पार्टनर डॉ. पंकज त्रिवेदी की शिकायत पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और डीए लीगल की रिपोर्ट को भी अनदेखा कर दिया। फिर उन्होंने यह मुद्दा कोर्ट समक्ष रखा क्योंकि पुलिस केस को दबाने में लगी थी।
जानकारी अनुसार, यह मामला शिकायतकर्ता के ध्यान में तब आया जब उन्होंने 2018 -19 की बैलेंसशीट देखी। इस पर सिर्फ 4 पार्टनर्स के सिग्नेचर थे। यह बैलेंसशीट फर्जी थी। शिकायतकर्ता इस बात पर हैरान हुआ कि असल बैलेंसशीट पर तो 9 पार्टनर्स के सिग्नेचर होने चाइए थे लेकिन इस फर्जी बैलेंसशीट को सीए संदीप कुमार सिंह निवासी नोएडा ने तैयार किया था। डॉ. त्रिवेदी का कहना है कि उन्हें इस बात की खबर नहीं थी कि सीए संदीप कुमार सिंह को कब और किसने काम पर रखा था। संदीप कुमार सिंह ने जो रिपोर्ट बनाई उसमें सैलरी और बाकी पैसा उक्त आरोपियों को देने की बात मेंशन की गई थी।
यही नहीं अस्पताल को 1.7 करोड़ के घाटे में भी दिखाया गया जबकि उक्त आरोपियों को पैसा मिल रहा था तो यह कैसे संभव है कि घाटे में चल रहे अस्पताल से पार्टनर्स बड़ा मुनाफा भी कमा रहे हों। एसएचओ रविंदर कुमार का कहना है कि आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गई है।