पंजाब में तीन दिन रहेगा ‘ड्राई डे’, शराब और मीट की दुकानें रहेंगी बंद, जानें वजह
Punjab News Live -PNL
November 20, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब सरकार ने राज्य के पांच जिलों में ‘ड्राई डे’ घोषित कर दिया है। इसके चलते शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। ये फैसला श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर निकाले जाने वाले भव्य नगर कीर्तन को देखते हुए लिया गया हैं। अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और फिरोजपुर के जिला प्रशासन ने 20 से 22 नवंबर के बीच अपने-अपने इलाकों में ‘ड्राई डे’ घोषित किया है। अब इसके तहत अधिकारियों ने नगर कीर्तन के रास्ते में शराब, मीट, अंडे और तंबाकू की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जा सके। वहीं जालंधर में भी 21 और 22 नवंबर को नगर कीर्तन रूट पर शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी।