जालंधर : गुरु नानक हेल्थ सेंटर के मालिक डॉ. जेएन चावला की अंतिम रस्म किरया कल, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 19, 2026
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : कपूरथला रोड स्थित गुरु नानक हेल्थ सेंटर के मालिक डॉ. जेएन चावला का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी अंतिम रस्म किरया 20 जनवरी दिन मंगलवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक मॉडल टाउन के गीता मंदिर में होगी। डॉ. चावला के बेटे डॉ. ललित चावला का दकोहा में श्री साईं के नाम पर क्लीनिक है।