जालंधर में 3.5 एकड़ में बनने जा रहा राधा स्वामी डेरा, 12 घंटे में तैयार करने का लक्ष्य, इतने हजार सेवादार काम में जुटे
Punjab News Live -PNL
October 19, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : जालंधर के गांव प्रतापपुरा में करीब 3.5 एकड़ में एक नया राधा स्वामी सत्संग घर बनने जा रहा है। इसकी बाउंड्री वॉल बनाने के लिए काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। यह काम कोई और नहीं बल्कि डेरे के सेवादार कर रहे हैं। इस बाउंड्री वॉल को पूरा करने के लिए डेरे ने 12 घंटे का लक्ष्य रखा है।
डेरे के सेवादार गुरु की दया मेहर के लिए खुशी-खुशी सेवा कर रहे हैं। डेरे के सेवादारों ने कहा कि शनिवार सुबह 6 बजे काम शुरू हुआ था, जिसे शाम 6 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि डेरे की तरफ से इस कार्य हेतु उचित प्रबंध किए हैं। सेवादारों के लिए लंगर की पूरी व्यवस्था की गई है। कार पार्किंग, शौचालय बनाए गए हैं। इस मौके पर एक मेडिकल टीम भी तैनात की गई है।