हादसों का शहर बनता जा रहा जालंधर, 18 दिन के भीतर हुए कई बड़े एक्सिडेंट, 9 की मौत, किसकी लापरवाही?
Punjab News Live -PNL
November 19, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : स्पोर्ट्स हब कहलाने वाला जालंधर इन दिनों हादसों का शहर बनता जा रहा है। आए दिन शहर में बड़े हादसे हो रहे हैं और लोग जान गवां रहे हैं। इन हादसों में कुछ लोगों की तो कुछ में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। जालंधर-अमृतसर हाईवे पर रणवीर क्लासिक के बाहर कल हुए हादसे ने लोगों की रूंह कंपा दी है। हादसे में महिला, उसके बेटे और चाची की मौत हुई है। इस हादसे में पूरी तरह से ट्रक चालक की गलती है, जो टक्कर के बाद कार के उपर पलट गया।
जानकारी के मुताबिक 18 दिन के भीतर कई बड़े हादसे हुए हैं, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की पहली शुरूआत 31 अक्टूबर को दिवाली वाली रात मॉडल टाउन में हुई। जहां रेस लगाने के चक्कर में XUV कार ने बाप-बेटे को कुचलकर मार डाला। अभी लोग उस हादसे को भूले भी नहीं थे कि दो दिन बाद ही श्री देवी तालाब मंदिर के बाहर तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचल डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसके कुछ दिन बाद श्री गुरु नानक मिशन चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने परुथी अस्पताल के अंदर मेडिकल स्टोर चलाने वाले सौरभ दुआ को कुचल डाला। उसके कुछ दिन बाद कपूरथला रोड पर मंड के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने दो युवकों को मार डाला। अब जालंधर-अमृतसर हाईवे पर हादसा हो गया। आए दिन हो रहे हादसों ने जालंधर के लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है। फिलहाल देखना होगा कि पुलिस इन हादसों को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है।