ट्रैफिक जाम से घिरा जालंधर, हर तरफ लगा लंबा जाम, घंटों से जाम में फंसे लोग, पुलिस पूरी तरह फेल
Punjab News Live -PNL
August 14, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : सुबह से हो रही बारिश के चलते शाम को शहर ट्रैफिक जाम से घिर गया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर लंबा जाम है और घंटों से लोग जाम में फंसे हुए हैं। कमिश्नरेट पुलिस जाम को हटवाने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। PNL को मिली जानकारी के मुताबिक रात 8.30 बजे तक कंपनी बाग चौक से भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), कंपनी बाग से मिलाप चौक, डॉ. बीऑर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) से गुरु नानक मिशन चौक, फुटबॉल चौक से वर्कशॉप चौक और श्री गुरु रविदास चौक के पास पूरा ट्रैफिक जाम है।