बड़ी खबर : सुखबीर बादल का प्रधानगी पद से इस्तीफा हुआ नामंजूर, वर्किंग कमेटी ने दी बड़ी चेतावनी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 18, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : सुखबीर सिंह बादल का प्रधानगी पद से इस्तीफा नामंजूर हो गया है. शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने सुखबीर को अपना इस्तीफा वापस लेने को कहा गया है. अकाली दल की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने सुखबीर बादल से अपने इस्तीफे पर दोबारा विचार करने को कहा है. समिति ने उनसे अपील की है कि वे अपने फैसले पर सोच-विचार कर लें.
साथ ही कार्यसमिति ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर सुखबीर ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया तो पार्टी के सभी सदस्य भी सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. समिति का कहना है कि हमें सुखबीर बादल के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और हम चाहते हैं कि वह अध्यक्ष के रूप में पार्टी का नेतृत्व करते रहें, यह इस समय की मुख्य जरूरत है।