जालंधर : महाशिवरात्रि के अवसर पर 66 फुटी रोड पर लगाया गया लंगर, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
February 26, 2025
जालंधर, ताजा खबर, होम
जालंधर, (PNL) : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 66 फुटी रोड स्थित डॉयमंड प्रॉपर्टीज के बाहर लंगर लगाया गया। इस लंगर का आयोजन राधा रमण परिवार और तुली बर्दस की तरफ से किया गया था। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना, ओम वीजा से साहिल भाटिया, उनके पिता मनोज भाटिया, समाज सेवक रोहित पाठक, वरुण तनेजा, डॉयमंड प्रापर्टी से रिंकू अरोड़ा व अन्य लोग पहुंचे।