पंजाब में इस दिन से महिलाओं को मिलने शुरू होंगे 1 हजार रुपए, सीएम मान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 30, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के तुरंत बाद ही पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार एक्शन मोड में दिखाई देगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10 फरवरी को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें महिलाओं को एक हजार रुपये आर्थिक मदद पर फैसला हो सकता है। यह बैठक चंडीगढ़ स्थित पंजाब सचिवालय में होगी।
इसके अलावा सरकार की ओर से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और कर्ज के जाल से बाहर निकालने की दिशा में नियुक्त किए वित्तीय सलाहकारों की ओर से बनाए गए एक्शन प्लान की रिपोर्ट भी इस कैबिनेट बैठक में पेश की जा सकती है। बैठक में नए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट से जुड़े कई अहम मुद्दों पर निर्णय हो सकते हैं। यहां तक कि 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र के बीच एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी सहित 16 प्रमुख मांगों को पूरा करने की मांग पर सरकार अपना पक्ष भी तैयार कर सकती है, क्योंकि वर्ष 2024 फरवरी में किसानों के साथ हुई तीन दौर की बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मध्यस्थ के तौर पर नजर आए थे।
ऐसे में एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे किसानों के पक्ष को सुनने के बाद कहीं न कहीं केंद्र प्रदेश सरकार से भी इस मुद्दे पर जमीनी रिपोर्ट तलब कर सकता है। कैबिनेट की बैठक को लेकर मुख्य सचिव केएपी सिन्हा की ओर से सभी मंत्रियों और उनके विभाग के प्रमुखों को एजेंडे के लिए संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं।