Thursday , September 11 2025
Breaking News

जालंधर : NHS अस्पताल स्वतंत्रता दिवस पर शुरू करेगा शहर की पहली विशेष वर्टिगो लैब, फायदे होंगे बहुत : डॉ. संदीप गोयल

जालंधर, (PNL) : शहर का प्रमुख मल्टीसुपर स्पेशेलिटी अस्पताल एन.एच.एस इस 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अनोखी और अत्याधुनिक वर्टिगो लैब की शुरुआत करने जा रहा है यह शहर की पहली विशेष वर्टिगो लैब होगी, जो चक्कर और संतुलन से जुड़ी बीमारियों की पहचान और इलाज के लिएसमर्पित होगी।

यह शुभारंभ एन.एच.एस अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा इस मौके पर डॉ. संदीप गोयल (डायरेक्टर और सीनियरन्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. शुभांग अग्रवाल (डायरेक्टर और सीनियरऑर्थोपेडिक सर्जन), और डॉ. नवीन चितकारा ((डायरेक्टर और सीनियरन्यूरो सर्जन) उपस्थित रहेंगे और मिलकर इस नई सुविधा का उद्घाटन करेंगे

समारोह में अस्पताल के सभी सीनियर डॉक्टर, सलाहकार और स्टाफभी शामिल होंगे कार्यक्रम के अंत में लैब की सुविधाओं का परिचय, जांच उपकरणों का प्रदर्शन और मरीजों के लिए इसके लाभों पर एकप्रस्तुति दी जाएगी

वर्टिगो के लिए विशेष इलाज की आवश्यकता

वर्टिगो यानी चक्कर आना, घूमने जैसा अनुभव या संतुलन बिगड़नाकोई बीमारी नहीं, बल्कि कई बीमारियों का लक्षण होता है इसकाकारण कान के भीतर की समस्या, न्यूरोलॉजिकल बीमारी, सिर कीचोट, या अन्य शारीरिक रोग हो सकते हैं

अब तक जलंधर में जटिल वर्टिगो मामलों के लिए मरीजों को दूसरेशहरों में जाना पड़ता था लेकिन इस नई लैब के शुरू होने से अबमरीजों को सही जांच और इलाज अपने ही शहर में मिल सकेगाजिससे समय, पैसा और परेशानियों की बचत होगी

उन्नत तकनीक और विशेषज्ञ टीम

एन.एच.एस अस्पताल की यह वर्टिगो लैब आधुनिक जांच उपकरणों से सजाया हुआ है, जो संतुलन, आंखों की हरकत, और कान की क्षमता कीबारीकी से जांच कर सकते हैं निम्नलिखित शामिल हैं:

कंप्यूटर वाली टेस्ट मशीन, जो मरीज के संतुलन (बैलेंस) कोअलगअलग हालात में जांचती है
वीडियो मशीन, जो आंखों की अनचाही हरकत को रिकॉर्ड करती है
ठंडेगर्म पानी से की जाने वाली जांच, जो यह बताती है कि कान कैसेकाम कर रहे हैं
घूमने वाली कुर्सी वाली जांच, जो कान के अंदरूनी हिस्से कीकार्यक्षमता को परखती है
व्यायाम करने वाले विशेष उपकरण, जो मरीज की तबीयत सुधारने मेंमदद करते हैं

इस लैब की देखरेख डॉ. संदीप गोयल और डॉ. नवीन चितकारा करेंगेइनके साथ .एन.टी विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट की टीम भी कामकरेगी हर मरीज को उसकी जरूरत के हिसाब से इलाज दिया जाएगाजैसे दवाएं, एक्सरसाइज या ऑपरेशन

वर्टिगो से आज़ादी की ओर एक कदम

15 अगस्त का दिन केवल राष्ट्रीय आज़ादी का नहीं, बल्कि वर्टिगो सेछुटकारा पाने की ओर एक नई शुरुआत का दिन भी होगा

डॉ. संदीप गोयल ने कहा:

वर्टिगो बहुत ही परेशान करने वाली समस्या हो सकती है इस नई लैबके ज़रिए हम सही जांच और कारगर इलाज देकर मरीजों का आत्मबलऔर जीवन की विशेषता लौटाना चाहते हैं

डॉ. नवीन चितकारा ने कहा:

अब जलंधर के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा यहहमारे अस्पताल के लिए गर्व का पल है और पूरे जगह के लिए एकमहत्वपूर्ण सफलता है

विशेषता और सेवा का वादा

एन.एच.एस अस्पताल हमेशा से नई तकनीक, अनुभवी डॉक्टरों औरमरीज की जरूरत को ध्यान में रखकर काम करता है यह वर्टिगो लैबउसी सोच का एक और कदम है

यहां पर समय रहते चक्कर की जांच की जाएगी, ताकि मरीज को जल्दीसे जल्दी राहत मिल सके।अस्पताल मानता है कि वर्टिगो का सही समयपर पता लगना, सही इलाज का पहला और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है

समाज के लिए निमंत्रण

एन.एच.एस अस्पताल पूरे समाज को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मेंशामिल होने का निमंत्रण देता है

अगर आप या आपके किसी जानकार को चक्कर, घबराहट याअसंतुलन जैसी समस्याएं हैं, तो यह कार्यक्रम जानकारी और इलाज कासुनहरा मौका है

कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों से मिलकर आप सवाल पूछ सकते हैं औरसंभावित इलाज के विकल्प जान सकते हैं

कार्यक्रम  ानकारी

तारीख: 15 अगस्त 2025

समय: सुबह 10:00 बजे से

स्थान: एन.एच.एस अस्पताल ऑडिटोरियम, जलंधर

अवसर: जलंधर की पहली वर्टिगो लैब का उद्घाटन

मुख्य अतिथि:

डॉ. संदीप गोयल (निदेशक एवं वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट)

डॉ. नवीन चितकारा (निदेशक एवं वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)

डॉ. शुभांग अग्रवाल (डायरेक्टर और सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन)

हैशटैग: #FreedomFromVertigos

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में 3 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!