पंजाब में दुखद घटना : नहर में गिरी कार, मां और उसकी अढ़ाई साल की बच्ची की मौत, बच गया ड्राईवर, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 12, 2026
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़. इस समय की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। मुक्तसर के लंबी क्षेत्र के गांव आलमवाला में कार नहर में गिर गई। इससे मां और ढाई साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। कार के नहर में गिरने के बाद ड्राइवर खिड़की खुलने से बह गया और झाड़ियां हाथ में आने से वह बच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के गिरने की आवाज आते ही वे बचाव में रस्सियां लेकर नहर के किनारे पहुंचे। ड्राइवर के हाथ में झाड़ियां आ गईं। इससे उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद नहर में कूदकर बच्ची और महिला को निकाला गया। इनको मलोट के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने बच्ची और महिला को मृत करार दे दिया।
थाना कबरवाला के एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे के करीब कार नहर में गिरी। महिला की उम्र 35 साल और बच्ची की ढाई साल के करीब है। सभी लोग एक दिन पहले ही सिरसा गए थे और देर रात वहां से लौट रहे थे।
प्राथमिक जांच और लोगों से मिली सूचना के अनुसार यही बात सामने आई है कि आगे से आ रही कार की लाइट आंखों में पड़ने से ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल खो बैठा और कार नहर में गिर गई।
एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के अलावा भी अन्य एंगल से जांच की जा रही है। कुछ लोगों ने ड्राइवर के बचने पर शक भी जताया है। हालांकि महिला के मायके के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार में कोई झगड़ा था या कहीं झगड़कर आए थे, इन एंगल से भी जांच की जा रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती कुछ भी कहना मुश्किल होगा।