जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के हाई-प्रोफाइल डकैती मामले को सुलझाया, 13.5 लाख रुपए और 28,500 Thai करंसी की बरामद
Punjab News Live -PNL
February 10, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
प्रदीप शर्मा ‘नोनू’, जालंधर (PNL) : शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अटूट प्रतिबद्धता दिखाते हुए, पुलिस आयुक्त श्री स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में एक हाई प्रोफाइल डकैती का मामला सुलझाया है, जिसमें 13.5 लाख रुपये और 28,500 थाई बाट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 फरवरी 2025 को मनोज जैन पुत्र पूरन चंद जैन निवासी मकान नं. 265, मोटा नगर, जालंधर के बयान के आधार पर एफआईआर नंबर 23 धारा 309 (6) बीएनएस दर्ज की गई।
अपनी शिकायत में मनोज जैन ने कहा था कि वह वेस्टर्न यूनियन और मनीग्राम का कारोबार करते हैं और कहा कि 5 फरवरी 2025 को शाम करीब 06:00 बजे वह अपने एक्टिवा स्कूटर से घर जा रहे थे, तभी ग्रीन पार्क इलाके के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उन पर दाती और रॉड से हिंसक हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, फिर 13.5 लाख रुपये नकद, साथ ही 28,500 थाई बहत विदेशी मुद्रा और एक आईफोन 14 प्रो लूट लिया। मैक्स को लूट लिया गया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने मानवीय खुफिया जानकारी के माध्यम से तेजी से कार्रवाई करते हुए लुटेरों की पहचान गुरबहार सिंह पुत्र दलविंदर सिंह, गांव कोट कलां, थाना कैंटोनमेंट, जालंधर, हरप्रीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह, गांव बेसेसरपुर, जालंधर और हर्ष वर्मा पुत्र सुरिंदर, निवासी कंग साहिबू, जालंधर के रूप में की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पैसा बरामद कर लिया है। 13.5 मिलियन नकद, 28,500 थाई बाट, हमले में प्रयुक्त दरांती और रॉड तथा डकैती में प्रयुक्त मोटरसाइकिल। श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और यदि कोई विवरण होगा तो बाद में साझा किया जाएगा।