Budget 2025 : आम बजट में 22 लाख रोजगार का ऐलान
Punjab News Live -PNL
February 1, 2025
ताजा खबर, देश विदेश
न्यूज डेस्क, (PNL) : संसद में एक फरवरी को मोदी सरकार 3.0 का पूर्णकालिक आम बजट पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरे देश का लेखा-जोखा पेश किया। इस आम बजट में एम्प्लॉयमेंट और यूथ (Employment/Youth Budget 2025) से संबंधित घोषणाएं की गईं। आइए जानते हैं कि बजट 2025-26 में युवाओं और रोजगार के लिए क्या ऐलान किया गया? केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री ने आज बजट में कहा कि देश में लेदर स्कीम के तहत 22 लाख रोजगार पैदा होंगे।
जानें बजट 2025 में क्या हुआ ऐलान?
आपको बता दें कि बजट 2025 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले 5 सालों में करीब 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजन का प्रस्ताव रखा था। इसके लिए वित्त मंत्री ने 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। रोजगार के अवसर पैदा करने को लोगों को कौशल प्रदान करने के लिए उन्होंने 1.48 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जिसका लक्ष्य 5 साल में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करना है। साथ ही उन्होंने घोषणा की थी कि कुल 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उन्नत किया जाएगा।