Saturday , October 25 2025
Breaking News
Screenshot

बड़ी खबर : लुधियाना में घर के अंदर स्टोर करके रखे पटाखों में हुआ ब्लास्ट, 10 लोग झुलसे, अगली दिवाली पर बेचने की थी तैयारी, पढ़ें

लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना में एक घर में रखे पटाखों में ब्लास्ट होने से 10 से अधिक लोग झुलस गए। घर के अंदर ब्लास्ट से आग लग गई, जिससे घर में रखा सामान भी जलकर खाल हो गया। वहीं ब्लास्ट की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि घर में बारूद भी रखा गया था, इससे पटाखे बनाए जा रहे थे। इन्हें अगले साल दिवाली पर बेचने के लिए स्टोर किया गया था। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। वहीं झुलसे लोगों को पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

लुधियाना में चीमा चौक के पास इंदिरा कॉलोनी में दोपहर के समय पटाखों में ब्लास्ट होने से पड़ोस में रहने वाला एक लड़का भी झुलस गया। पडोसी उषा देवी का कहना है कि उनका बेटा घर की ऊपरी मंजिल में था। हादसा होने से वो भी जल गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऊषा का कहना है कि ये लोग पटाखे बनाते और रावण बनाते हैं। घर में बारूद रखा था।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग बुझी

फायर अफसर जशिन कुमार का कहना हे कि जब तक वो मौके पर पहुंचे तो घर में लगी आग बुझ चुकी थी। धमाके की चपेट में आए लोगों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। उनका कहना है कि बिल्डिंग में पटाखे का स्टोर बनाया गया था। उसी में ब्लास्ट हुआ है।

MLA अशोक बोले- घर में पोटाश रखा था

घटना के बाद विधायक अशोक पराशर पप्पी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उस्मान नाम के व्यक्ति ने घर में पोटाश रखा था। पोटाश में ब्लास्ट होने से ही ये हादसा हुआ है। आग की चपेट में आने से 10 बच्चे समेत 15 लोग घायल हो गए हैं। इलाके को पूरी तरह सर्च किया जाएगा, अगर किसी ने भी अनधिकृत तरीके से पटाखे स्टोर किए हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

बड़ी खबर : फिल्लौर के पूर्व SHO भूषण कुमार को हो सकती है उम्रकैद की सजा, पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा भी लगाई, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : फिल्लौर के पूर्व एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!