बड़ी खबर : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-श्रीनगर के कई इलाकों में फायरिंग, जालंधर को छोड़कर पंजाब के 10 जिलों में ब्लैकआउट, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 10, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों के बाद सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है। सीजफायर के 3 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने युद्धविराम तोड़ते हुए जम्मू, उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पुंछ,राजौरी, मनदहर, सुंदरबनी, आरएस पूरा, अरनिया और कठुआ में गोलाबारी की। इन शहरों में कई जगह धमाकों की भी आवाजें सुनी गई हैं।
इसके चलते जालंधर को छोड़कर पंजाब के 10 जिलों में ब्लैकआउट हो गया है। जिन जिलों में ब्लैकआउट हुआ है, उनमें फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर, फाजिल्का, बरनाला, श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर व अन्य जिले शामिल है। जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जालंधर में किसी तरह का ब्लैकआउट नहीं है। शहर फिलहाल किसी खतरे के अंदर नहीं है।