बड़ी खबर : लुधियाना उप-चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने दिया इस्तीफा, राजा वड़िंग ने किया ये ऐलान
Punjab News Live -PNL
June 23, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : लुधियाना उपचुनाव में मिली हार के बाद भारत भूषण आशु ने पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं लुधियाना उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद राजा वडिंग का भी बड़ा बयान सामने आया है। राजा वड़िंग ने हार की साफ तौर पर जिम्मेदारी ले ली है।
राजा वडिंग ने कहा है कि यह चुनाव हारने का उन्हें बेहद अफसोस है। लुधियाना चुनाव में हार की जिम्मेदारी वह लेते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान काफी मेहनत की और जहां-जहां उनकी जरूरत थी, वह वहां पहुंचे और वहां जाकर प्रैस कांफ्रैंस की। लेकिन बावजूद इसके उन्हें चुनावों में हार का सामना करना पड़ा, जोकि बहुत अफसोसजनक है। उन्होंने इस हार को सीधे-सीधे शब्दों में अपने सिर ले लिया है।