बड़ी खबर : रेप के दोषी पास्टर बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab News Live -PNL
April 1, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
मोहाली, (PNL) : पंजाब से आए स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने हाल ही में रेप के मामले में दोषी करार दिया था. आज (मंगलवा, 1 अप्रैल) को कोर्ट ने बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस मामले में पिछली सुनवाई 28 मार्च को हुई थी, जब सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने बजिंदर सिंह को रेप केस में दोषी पाया था.
गौरतलब है कि यह रेप केस साल 2018 का है, जिसमें पास्टर बजिंदर सिंह को मोहाली की जिला अदालत ने दोषी ठहराया है. पीड़िता का कहना है कि वह पिछले 7 साल से न्याय की गुहार लगाते हुए कोर्ट और पुलिस के चक्कर काट रही थी. पीड़िता ने दावा किया कि उसके जैसी और भी कई महिलाएं हैं, जिसका पादरी बजिंदर सिंह शोषण करता था.