जालंधर, (PNL) : खिंगरा गेट के बादशाह हत्याकांड के मुख्यारोपी मनु कपूर को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगा है। बादशाह के परिवार वालों ने भगवान वाल्मिकि चौक (ज्योति चौक) पर धरना लगा दिया है। इस वजह से वहां ट्रैफिक जाम हो गया है।
रिशभ उर्फ बादशाह के करीबी सन्नी कल्याण और शिव सेना नेता ईशांत शर्मा का कहना है कि थाना तीन में मनु कपूर को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। जब उनके साथियों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें थप्पड़ मारे। मौके पर एसीपी नार्थ ऋषभ भोला पहुंचे हैं और उन्हें शांत करवाया जा रहा है।