चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब के बाहर धमाका, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, फिरौती के लिए किया था कॉल
Punjab News Live -PNL
November 26, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
चंडीगढ़, (PNL) : चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब के बाहर आज सुबह धमाका हुआ है। पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में रैपर बादशाह के सेविले बार और लाउंज और डी ओर्रा क्लब के बाहर धमाका हुआ। चंडीगढ़ में तड़के हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) और रोहित गोदारा (Rohit Godara) ने ली है। इन दोनों शूटर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धमाके की जिम्मेदारी ली। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है।
पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के वीडियो में क्लब की टूटी हुई खिड़कियां देखी जा सकती हैं। ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे। ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया।