जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों का नगद पुरस्कारों से सम्मान
Punjab News Live -PNL
December 11, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : डिप्टी कमिश्नर और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हिमांशु अग्रवाल (आईएएस) ने गुरुवार को अपने निवास पर आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ₹2 लाख की नकद राशि देकर सम्मानित किया।
यह समारोह पंजाब बैडमिंटन के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि इस बार राज्य ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अब तक की सबसे अधिक पदक संख्या हासिल की। प्रमुख खिलाड़ियों में मान्या रल्हन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स स्वर्ण पदक विजेता, वीराज शर्मा, इनायत गुलाटी और ज़ोरावर सिंह भुवनेश्वर में आयोजित सब-जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक विजेता थे। करतार ग्रुप ने भी विजेता खिलाड़ियों और कोच गगन रत्ती को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों को बधाई देते हुए डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने उनके समर्पण और अनुशासन की सराहना की और कहा कि उनकी उपलब्धियों ने जालंधर और पंजाब का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा, “आपकी मेहनत और लगन रंग लाई है। यह सफलता आपको और ऊँचा लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करे।”
पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रितिन खन्ना ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर और करतार ग्रुप का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा देते हैं।
समारोह के दौरान कई राज्य चैंपियन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें मृदुल झा, समृद्धि भारद्वाज, वर्ण्या सोनी, सान्वी रल्हन, वीरन सेठ, समर्थ भारद्वाज, लव कुमार और शौर्य खन्ना शामिल हैं। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच सचिन को भी खेल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करतार वाल्व्स के डायरेक्टर एस. राजिंदर जुनेजा भी उपस्थित रहे।
एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा में डॉ. अग्रवाल ने हाल ही में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम की छत की मरम्मत के लिए जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 10 लाख की ग्रंट भी जारी की। अंतरिम समिति के सदस्यों ने खेलों के विकास के लिए उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद किया।