जालंधर, (PNL) : पूर्व सांसद सुशील रिंकू के किसी समय बेहद करीबी रहे अश्विनी जंगराल की एक फेसबुक पोस्ट ने बस्तियों में हलचल मचा दी है। जंगराल इस समय कांग्रेस में है जबकि रिंकू बीजेपी में जा चुके हैं। जंगराल और रिंकू के बीच दूरियां हो चुकी है। ऐसे में जंगराल ने रिंकू के इस समय के करीबी तरसेम थापा के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने थापा की सोमवार को पोल खोलने का ऐलान किया है। जवाब में थापा ने भी जंगराल की पोल खोलने की चेतावनी दी है।

जंगराल ने लिखा-‘बहन के नाम पर लॉटरी के पैसे इक्ट्ठे करने वाले भाई की सोमवार को पोल खोलूंगा, भला कौन TT’। इसके बाद तरसेम थापा ने इस पोस्ट पर कमैंट करने शुरू कर दिए जिस पर अश्विनी ने लिखा तरसेम थापा ‘तेरा नाम TT है, मैनूं पता नहीं सी’।

punjabnewslive
