जालंधर में पत्रकार और उसके NRI भाई से बदसलूकी, मीडिया की तीन एसोसिएशनों ने लगाया धरना, थाना पांच के SHO यादविंदर सिंह थाने से हटाए गए, लाइन हाजिर
Punjab News Live -PNL
December 21, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। मॉडल हाउस में वरिष्ठ पत्रकार वारिस मलिक और उनके NRI भाई से थाना पांच के एसएचओ ने बदसलूकी की। जहां SHO ने पत्रकार का कॉलर पकड़ा, वहीं उनके भाई को बिना किसी जुर्म के थाने ले गए। वहां उसके साथ मारपीट भी की।
इसके विरोध में पत्रकारों ने थाना पांच में धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद मौके पर आए एडीसीपी सिटी टू हरिंदर सिंह गिल ने एसएचओ यादविंदर सिंह को तुरंत प्रभाव से थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया। पत्रकारों के धरने में इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही, प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रधान सुरिंदर पाल और पंजाब प्रैस क्लब के प्रधान जसप्रीत सिंह सैनी पहुंचे थे।
वारिस मलिक ने बताया कि वह अपने भाई के साथ कार में जा रहे थे। मॉडल हाउस में उनकी और एसएचओ की प्राइवेट गाड़ी की टक्कर होने से बच गई। उसके बाद एसएचओ ने उन्हें गालियां निकाली, लेकिन वह सुनकर चले गए। कुछ ही दूरी पर एसएचओ ने उनकी कार को घेर लिया और उनका कॉलर पकड़कर धमकाया।
साथ ही भाई को पकड़कर थाने ले गए। वहां पर भाई के साथ मारपीट की। इस घटना के विरोध में तीनों मीडिया एसोसिएशनों के 100 से ज्यादा पत्रकारों ने धरना लगा दिया। बाद में एडीसीपी ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ बात करके एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया।