Passanger airplane flying above clouds in evening.
अब अमृतसर से बैंकॉक के लिए होगी डायरेक्ट फ्लाइट, 27 दिसंबर से होगी शुरू, एयरलाइन ने बुकिंग की चालू, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 7, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : एयर इंडिया एक्सप्रेस अब पंजाब के अमृतसर से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह उड़ान 27 दिसंबर से शुरू होगी। इसी दिन से एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु के लिए भी उड़ान भरना शुरू करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी वेबसाइट पर इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।
अभी तक बैंकॉक रूट पर थाई लॉयन एयरलाइंस की फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ एक दिन उड़ान भरती थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट के मुताबिक यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन रविवार, सोमवार और शुक्रवार को बैंकॉक जाएगी और उसी दिन वापस भी लौटेगी।
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए फ्लाइट सुबह 10.40 बजे होगी और करीब 4.50 मिनट बाद यह फ्लाइट बैंकॉक के समय के मुताबिक शाम 5 बजे स्वर्णभूमि एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसी तरह यह फ्लाइट बैंकॉक से शाम 6 बजे उड़ान भरेगी और भारतीय समय के मुताबिक रात 9.30 बजे अमृतसर में लैंड करेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस अमृतसर से बेंगलुरु के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने वाला है। ये फ्लाइट भी 27 दिसंबर से शुरू होगी और रोजाना उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद अमृतसर-बेंगलुरु का सफर 3.15 घंटे का रह जाएगा। ये फ्लाइट रात 11.30 बजे अमृतसर से टेकऑफ करेगी और मध्यरात्रि 2.45 बजे बेंगलुरु में लैंड होगी।
इसी तरह ये फ्लाइट रोजाना बेंगलुरु से शाम 5.50 बजे उड़ान भरेगी और रात 9.20 बजे अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगी।
बेंगलुरु की यात्रा आसान हो जाएगी
अभी तक बेंगलुरु रूट पर इंडिगो एयरलाइंस का एकाधिकार था। लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस के आने के बाद लोगों को सुविधा मिलेगी। अभी तक इंडिगो इस रूट पर सिर्फ 2 फ्लाइट उड़ाती थी। जिसमें से एक शाम 4.15 बजे और दूसरी रात 9 बजे होती थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के आने के बाद अब इस रूट पर कुल तीन फ्लाइट हो गई हैं।