Thursday , September 11 2025
Breaking News

मान सरकार के प्रयासों से उड़ान भर रहा पंजाब

चंडीगढ़, (25 नवंबर) : अपना पंजाब तरक्की की नई कहानी लिख रहा है. पंजाब उन्नति की उड़ान भर रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली के एक्सप्रेस पर रफ्तार भर रहा है. बिजली, पानी और सड़क की शानदार व्यवस्था तो पंजाब में मौजूद है ही. शानदार शिक्षा, उन्नत स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकारी कार्यों की आसान उपलब्धता ने पंजाब के नागरिकों का जीवन आसान कर दिया है. इस सबका श्रेय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पंजाब के विकास और नागरिकों की खुशहाली के लिए उठाए गए दूरगामी कदमों को जाता है.

हवाई अड्डों को सौगात

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के प्रयासों का पंजाब में बड़ा असर दिख रहा है. पंजाब में सड़कों को दुरुस्त करने के साथ सरकारी बसों का बेड़ा बढ़ाया गया है. पंजाब में बड़ी संख्या ने नागरिक दूसरे देशों से नियमित आवागमन करते हैं. इसके लिए मान सरकार राज्य में एयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत की दिशा में

प्रयासरत है. राज्य में हवाई सेवाएं सुदृढ़ करने की दिशा में जालंधर के आदमपुर में तकरीबन 150 करोड़ रुपये की लागत से एक नया टर्मिनल भवन बनाया गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी के लिए तकरीबन 15 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. इसी तरह हलवारा में शहीद सराभा हवाई अड्डे से संबंधित सभी कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही पंजाब के निवासियों को इन दोनों हवाई अड्डों से आवागमन की सुविधा मिलेगी. इन हवाई अड्डों के संचालन से क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सौगात

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का प्रयास है कि पंजाब की धरती से देश- विदेश आने-जाने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके लिए कई नीतियां बनाई गई और उन्हें लागू किया जा रहा है. इसी क्रम में अमृतसर से कुआलालंपुर के लिए 2 और मिलान 1 अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की गई है. इसके साथ ही बठिंडा से भी फिर से उड़ाने शुरू हो गई हैं. मान सरकार द्वारा पंजाब की भूमि से यूरोपीय देशों के बीच सीधी हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

अपग्रेड किए जा रहे प्रशिक्षण संस्थान

पंजाब के युवा आसानी से हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण ले सकें, इसके लिए मान सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. पंजाब में स्थापित पटियाला एविएशन क्लब और अमतसर एविएशन क्लब के लिए एक मल्टी-इंजन विमान और दो सिम्युलेटर खरीदे जा रहे हैं. इनका उपयोग पायलट्स को प्रशिक्षण देने में किया जाएगा. मान सरकार के कार्यों से पंजाब में हवाई सेवाओं का क्षेत्र उड़ान भर रहा है. आने वाले समय में इस क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं और नागरिकों के सुलभ हवाई सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब की जेलों में और कड़ी होगी सुरक्षा, इतने हजार गार्ड किए जाएंगे तैनात, मंत्री मोहिंदर भगत ने दी जानकारी

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार ने सुरक्षा प्रबंधों को और मज़बूत करने के लिए प्रदेश भर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!