जालंधर : नम आंखों से दी गई पत्रकार स्वदेश नन्चाहल को अंतिम विदाई, डीसी ने किया आर्थिक मदद देने का ऐलान
Punjab News Live -PNL
September 18, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : उत्तराखंड में आदि कैलाश यात्रा दौरान दम तोड़ने वाले पत्रकार स्वदेश नन्चाहल का नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया। किशनपुरा श्मशानघाट में स्वदेश को अंतिम विदाई दी गई। इस दुख की घड़ी में पंजाब प्रैस क्लब के प्रधान सतनाम मानक, Punjab News Live – PNL के संपादक संदीप साही, इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र नंदन, पेमा के प्रधान सुरिंदर पाल, यूनाइटेड मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुक्रांत सफरी, जिला लोक संपर्क अफसर हाकम थापर, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, माडल टाउन मोबाइल मार्किट के प्रधान राजीव दुग्गल समेत तमाम पत्रकार पहुंचे। वहीं डीसी हिमांशु अग्रवाल ने स्वदेश के परिवार को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। डीसी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रशासन पत्रकार के परिवार के साथ खड़ा है।