पंजाब में पेड़ से टकराई स्कूल बस, एक बच्चे की मौत, 3 गंभीर घायल, लापरवाही से चला रहा था ड्राइवर
Punjab News Live -PNL
August 6, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जगराओं से बड़ी खबर है। जगराओं में मंगलवार की सुबह बच्चों को घर से स्कूल लेकर आ रही शहर के नामी प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस पेड़ से जा टकराई। जिससे एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए है। मृतक बच्चा गांव अखाडा का रहने वाला बताया जा रहा है।
क्षतिग्रस्त हुई स्कूल वैन
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह रायकोट रोड पर गांव अखाडा समेत अन्य गांवों से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल आ रही स्कूल बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद पूरी वैन चकनाचूर हो गई। हादसे में 3 बच्चे गंभीर घायल हो गए है। जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद वैन में सवार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही गांवो से बच्चो के परिजन मौके पर पहुंचे और अपने अपने बच्चे को लेकर चले गए। हादसे के कारण एक किलो मीटर तक जाम लग गया बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर तेज रफ्तार में काफी दूर से डोलता आ रहा था।