जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी 88670 वोटों से चल रहे आगे, सुशील कुमार रिंकू दूसरे नंबर पर, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 4, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : लोकसभा चुनाव में जालंधर की सीट एक बार फिर से कांग्रेस की झोली में जाती नजर आ रही है। चरणजीत सिंह चन्नी 88670 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि सुशील कुमार रिंकू दूसरे, पवन कुमार टीनू तीसरे, मोहिंदर सिंह केपी चौथे और बलविंदर कुमार पांचवे नंबर पर चल रहे हैं।