लुधियाना में चर्चित कबड्डी खिलाड़ी निर्भय की 35 साल की उम्र में हार्टअटैक से मौत, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 2, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : लुधियाना में जगराओं के पास हथूर गांव में एक 35 साल के कबड्डी खिलाड़ी की हार्टअटैक से मौत हो गई। सुबह जब उसके परिजन उसे जगाने आए तो वह बेहोश पड़ा मिला। डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक खिलाड़ी का नाम निर्भय हथूवाला है।
2007 से 2010 तक निर्भय ग्रामीण कबड्डी खेलों में मशहूर हुआ था। पिता की मौत के बाद घर की सारी जिम्मेदारी निर्भय पर थी। निर्भय के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि मृतक के 2 और भाई हैं, जो भी कबड्डी खिलाड़ी हैं। बहादुर रेडर नानक और एकम का बड़ा भाई था। एकम पंजाब पुलिस में तैनात है और नानक एक स्कूल में डीपी के पद पर कार्यरत है। निर्भय सिंह अभी अविवाहित था। यहां आपको बता दें कि डेढ़ दशक पहले मालवा क्षेत्र के ये तीनों भाई एक साथ खेलते थे। तीनों भाई विरोधी टीमों को हराकर ही लौटते थे।