आदमपुर, (PNL) : पंजाब में शांतिपूर्ण मतदान के बीच आदमपुर में खूनी झड़प का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर बटाला गांव में पोलिंग बूथ पर खूनी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट की बेरहमी से पिटाई की है। घायल अवस्था में उसे आदमपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि किसी बुजुर्ग की वोट को लेकर खूनी झड़प हुई है।
जालंधर में दोपहर 1.30 बजे तक हुआ 37.95 प्रतिशत मतदान