लुधियाना पहुंचे राहुल गांधी ने किए ऐलान, बोले-किसानों का कर्ज करेंगे माफ, MSP की कानूनी गारंटी देंगे, अग्निवीर स्कीम को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे
Punjab News Live -PNL
May 29, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 29 मई को पंजाब के दौरे पर हैं। उन्होंने सबसे पहले लुधियाना में दाखा की दाना मंडी में रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देंगे। किसानों को बीमा का पैसा 30 दिन के भीतर मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की अग्निवीर स्कीम सेना पर आक्रमण है। इससे 2 तरह के शहीद बनाए जा रहे हैं। सरकार बनने पर अग्निवीर स्कीम को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे।
राहुल गांधी ने कहा- हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी। इन परिवारों की सबसे बड़ी महिला के खाते में हर साल 1 लाख रुपए सरकार डालेगी। हर महीने 8500 रुपए उनके खाते में इंडिया की सरकार डालेगी।
5 जुलाई को काम शुरू होगा। हर महीने हिंदुस्तान में करोड़ों परिवार जागेंगे, 9 बजे अपने खातों को चैक करेंगे। उसमें महीने का 8500 रुपए सरकार देगी। साल का एक लाख रुपया I.N.D.I.A. की सरकार देने जा रही है।
यहां रैली करने के बाद राहुल फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस की उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके और होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार यामिनी गोमर के पक्ष में भी प्रचार करेंगे। इसी बीच आज राहुल गांधी शहीद अग्रिवीर अजय के परिवार से मुलाकात करने भी जाएंगे। खन्ना के कस्बा मलौद के गांव रामगढ़ सरदारां में राहुल गांधी आएंगे।