Wednesday , December 10 2025
Breaking News

Carry on Jatta-3 ने रच दिया इतिहास, फिल्म ने कमाए 100 करोड़ रुपए, पहली ऐसी पंजाबी फिल्म बनी, पढ़ें

गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ (Carry On Jatta 3) को रिलीज हुए लगभग एक महीना होने वाला है. फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी और अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है. गिप्पी और सोनम की इस फिल्म ने पंजाबी इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. फिल्म ने महज 3 हफ्तों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. इतनी कमाई करने वाली यह पहली फिल्म बनी है. यह फिल्म भारत में 560 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी. वहीं, 30 से ज्यादा देशों में भी इसे रिलीज किया गया था.

सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी ऑडियंस को गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और सोनम बाजवा की जोड़ी पसंद आई. इस कॉमेडी ड्रामा को ऑडियंस ने भर-भर का प्यार दिया. गिप्पी और सोनम बिग बॉस ओटीटी 2 और द कपिल शर्मा शो में भी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे. यहां सलमान खान और कपिल शर्मा ने गिप्पी और सोनम को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी थीं.

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ की तारीफें की हैं. फिल्म का बिजनेस वाकई हैरान करने वाला है, इसे देखकर यकीनन बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पानी-पानी हो रहे होंगे. क्योंकि लंबे अरसे से बॉलीवुड में ज्यादा अच्छे कंटेंट वाली फिल्में नहीं आ रही हैं. इस साल भी सिर्फ ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी बॉलीवुड फिल्में ही चल सकीं. बाकी सब फिल्में अपनी लागत भी नहीं निकाल सकीं.

‘कैरी ऑन जट्टा 1-2’ ने भी की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा (Sona Bajwa) की यह फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा’ की तीसरी किस्त है. इसकी पहली किस्त साल 2012 में ‘कैरी ऑन जट्टा’ के नाम से आई थी. फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. पहली फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अपॉजिट माही गिल लीड रोल में थीं. वहीं, दूसरी किस्त साल 2018 में आई थी, जिसमें गिप्पी और सोनम की जोड़ी बनी थी.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

लुधियाना में बड़ा हादसा, लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पुल से नीचे गिरी कार, पांच लोगों की मौत

लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल के पास रविवार देर रात एक तेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!