Thursday , May 2 2024
Breaking News

जालंधर के लोगों को सीएम मान का पहला चुनावी गिफ्ट, रिंकू के शपथ से पहले ही दिए 95.16 करोड़ रुपए, सितंबर तक बन जाएगी आदमपुर रोड, पढ़ें पंजाब केबिनेट के बड़े फैसले

जालंधर, (PNL) : लोकसभा उप-चुनाव जीतने के बाद आज जालंधर के पीएपी कांप्लेक्स में पंजाब केबिनेट की मीटिंग हुई। मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए, जिन्हें सीएम भगवंत मान ने क्लब कबाना में प्रैस वार्ता करके सरकार आपके द्वार प्रोग्राम के तहत बताए। सीएम मान ने कहा कि अभी सुशील कुमार रिंकू ने लोकसभा में शपथ ग्रहण नहीं की है, लेकिन इससे पहले वह जालंधर वासियों को तोहफा दे रहे हैं। जालंधर शहर को चमकाने के लिए उन्होंने 95.16 करोड़ रुपए नगर निगम कमिश्नर को ट्रांसफर कर दिए हैं। ये विकास कार्यों की पहली किश्त है, जल्द ही दूसरी भी जारी की जाएगी।

सीएम मान ने कहा कि सितंबर, 2023 से पहले आदमपुर रोड और नकोदर से गोराया रोड बन जाएगी। इसके अलावा नए भर्ती होने वाले पटवारियों की ट्रेनिंग अब डेढ़ साल नहीं बल्कि एक साल की होगी। एक साल की ट्रेनिंग भी अब सर्विस में मानी जाएगी। इसके अलावा मानसा में सोलर प्लांट लगाया जाएगा जबकि वेटरनरी अस्पतालों में काम करने वाले 497 सफाई कर्मचारियों को एक बराबर तनख्वाह मिलेगी। वहीं गुरु अंगद देव विश्वविद्यालय के मास्टर कैडर के शिक्षकों को यूजीसी वेतन स्केल के तहत लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्साइज विभाग में 18 नई पोस्टें बनाई जाएंगी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : यूथ अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान सुखमिंदर सिंह राजपाल के पिता को नम आंखों से दी गई विदाई, ये गणमान्य लोग पहुंचे

जालंधर, (PNL) : यूथ अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान सुखमिंदर सिंह राजपाल के पिता …

error: Content is protected !!