बड़ी खबर : जालंधर के श्री गुरु रविदास चौक को भाजपा नेताओं ने चारों तरफ से किया बंद, धरने पर बैठे, लगा लंबा जाम, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 19, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। श्री गुरु रविदास चौक को शुक्रवार शाम भाजपा नेताओं ने चारों तरफ से बंद कर दिया है। बीजेपी नेता धरने पर बैठे हैं, जिससे वहां लंबा जाम लग गया है। प्रदर्शन का नेतृत्व शीतल अंगुराल कर रहे हैं और उनके साथ भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं।
शीतल अंगुराल ने अपने हलके में नशा बिकने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कुछ सत्ताधारी लीडरों की तऱफ से उनके इलाके में सरेआम नशे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन उसमें कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने इस संबंध में शहर की पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन एक न सुनी। अतः उन्होंने अब तंग आकर पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।
भाजपा नेताओं ने ऐलान किया कि अगर पंजाब सरकार ने जल्द जनता की समस्याओं को हल करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो आने वाले दिनों में राज्यभर में और भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जनता की आवाज़ है और भाजपा कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर इसे कमजोर नहीं होने देंगे।