चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब पुलिस की उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता देते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब पुलिस के उन अधिकारियों/कर्मचारियों के नामों की घोषणा की है, जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएमडीएस) और सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएमएस) से सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजीपी) अन्वेषण (लोकपाल) पंजाब विभू राज, निदेशक ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (बीओआई) पंजाब एल.के. यादव तथा एडीजीपी जेल अरुण पाल सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार, एक आईपीएस अधिकारी—डीआईजी सुरक्षा,राज भवन जसदेव सिंह सिद्धू—और पाँच पीपीएस अधिकारियों, जिनमें एआईजी एसएसजी रणदीप सिंह मान, डीएसपी एजीटीएफ राजन परमिंदर सिंह, डीएसपी विजिलेंस ब्यूरो नवदीप सिंह, एसीपी पीबीआई अमृतसर स्पिंदर कौर तथा डीएसपी एसपीयू हरिंदरदीप सिंह शामिल हैं, उन 15 अधिकारियों/कर्मचारियों में शामिल हैं जिन्हें सराहनीय सेवा के लिए पदक हेतु चुना गया है। अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों में इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह, इंस्पेक्टर हरीश कुमार, लेडी इंस्पेक्टर मनजीत कौर, इंस्पेक्टर तलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार, इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह, लेडी सब-इंस्पेक्टर (एसआई) धर्मजीत कौर, एसआई भूपिंदर सिंह तथा एएसआई स्वर्णजीत कौर शामिल हैं।
पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने इन अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवाओं को मान्यता देने तथा समूचे पंजाब पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता पुलिस बल को और अधिक समर्पण एवं लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है, जो कि अनेक सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने वाले सीमावर्ती राज्य में अत्यंत आवश्यक है।
punjabnewslive

