जालंधर, (PNL) : शहर के मॉडल टाऊन चौक की ब्यूटीफिकेशन का काम पूरा होने के बाद आज इसे आम लोगों को समर्पित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, नितिन कोहली और मेयर वनीत धीर और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने किया और किए गए काम की पहुंचकर नवनिर्मित चौक का निरीक्षण सराहना की।
इस चौक की ब्यूटीफिकेशन का काम प्रकाश बेकरी द्वारा किया गया है जिसके कारण पूरे क्षेत्र को नया और आकर्षक रूप मिला है। इस अवसर पर मौजूद माडल टाउन शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल और चेयरमैन लखबीर सिंह लाली घुम्मन ने कहा कि इस बदले हुए स्वरूप से शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक मॉडल टाउन की खूबसूरती और भी निखरेगी।
गौरतलब है कि मेयर वनीत धीर ने इस साल के शुरू में अपना पदभार संभालते ही शहर की ब्यूटीफिकेशन का अभियान शुरू किया था जिसके तहत कई चौराहों और ग्रीन बेल्टों को प्राइवेट संस्थानों के माध्यम से संवारा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अभी कई और चौकों को नया रूप दिया जा रहा है। मेयर और कमिश्नर ने निजी संस्थाओं और कंपनियों द्वारा मिल सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम के साथ मिलकर इन चौकों का रख-रखाव किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में भी ये स्थान सुव्यवस्थित बने रहें। इस अवसर पर सेंट्रल हल्का
इंचार्ज नितिन बहल, आत्मप्रकाश बबलू, प्रकाश बेकरी से जसवंत सिंह पिंटू, रमेश लखनपाल, सुखबीर सिंह सुक्खी, सुखविंदर सिंह नंद्रा, सुरिंदरपाल सिंह, अंतरप्रीत सिंह रोबिन, मनोज मेहता, पार्षद अरुणा अरोड़ा और आर्किटेक्ट ठाकुर उदयवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।