एनएचएस अस्पताल जालंधर द्वारा रक्तचाप जागरूकता हेतु वॉकथॉनका आयोजन
Punjab News Live -PNL
May 27, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : एनएचएस अस्पताल, जालंधर द्वारा 25 मईको प्रातः 6:30 बजे “हेल्दी हार्ट” थीम पर एक वॉकथॉन का आयोजनकिया गया। इसका उद्देश्य उच्च रक्तचाप नियंत्रण के प्रति जागरूक फैलाना और नियमित चलने के लाभों को उजागर करना था। वॉकथॉनएनएचएस अस्पताल से शुरू होकर कपूरथला चौक, जालंधर तकआयोजित की गई, जिसमें 50 से अधिक स्वास्थ्य जागरूक लोगों ने भागलिया।
कार्यक्रम में डॉ. साहिल सरीन (सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट) और डॉ.गुरकिरण (एमडी मेडिसिन) ने भाग लिया और शारीरिक गतिविधियों तथारक्तचाप नियंत्रण के बीच के संबंध को विस्तार से समझाया। उन्होंने हाईब्लड प्रेशर से बचाव के लिए नियमित जांच और जीवनशैली में सुधार कीआवश्यकता पर बल दिया। प्रतिभागियों ने संवादात्मक सत्र के दौरान बीपी से संबंधित प्रश्न पूछे औरविशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने हेतु एनएचएस अस्पताल द्वारा सभीप्रतिभागियों के लिए पौष्टिक अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। इस पूरेकार्यक्रम का सफल संचालन ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट सुश्री आरती शर्मा द्वाराकिया गया। अस्पताल भविष्य में भी इस तरह के सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमआयोजित करता रहेगा, जिससे रोगों की रोकथाम और सक्रियजीवनशैली को बढ़ावा दिया जा सके।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
एनएचएस अस्पताल, कपूरथला रोड, स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने, जालंधर
फोन: 0181-4633333, 0181-4707700