Monday , December 8 2025
Breaking News

तरनतारन में अकाली दल को झटका! मौजूदा अकाली सरपंच जश्नदीप सिंह साथियों समेत ‘आप’ में हुए शामिल

तरनतारन, (PNL) : तरनतारन उपचुनाव से पहले अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को अकाली नेता और मौजूदा सरपंच जश्नदीप सिंह अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, विधायक श्रवण सिंह धुन्न और प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट की मौजूदगी में जश्नदीप सिंह और उनके साथी पंच अवतार सिंह, पंच दविंदर सिंह, पंच प्रगट सिंह, पंच दर्शन सिंह, पंच नरिंदर पाल कौर, पंच बलजीत कौर और कंवर जगदीप सिंह लाडा छिछरेवाल को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया। मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने ‘आप’ में शामिल हुए सभी नए नेताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।

विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए भुल्लर ने कहा कि अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा वाले ‘बातों की राजनीति’ करते हैं, लेकिन ‘आम आदमी पार्टी हमेशा काम की राजनीति’ करती है। उन्होंने बताया कि 600 यूनिट बिजली माफ करने की गारंटी के कारण 82% घरों के बिल जीरो आ रहे हैं और 881 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं, जहां मुफ्त दवाइयां, इलाज और टेस्ट मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 56 हजार से ज्यादा युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं।

महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पुरानी सरकारों के समय सिर्फ 21% खेतों तक पानी पहुंचता था, जो अब 65% से ज्यादा खेतों तक पहुंच चुका है। इसके परिणामस्वरूप, भूजल स्तर 15 से 20 फीट ऊपर आ गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल में एक-एक एकड़ तक नहरी पानी पहुंचाया जाएगा।

‘आप’ नेताओं ने तरनतारन विधानसभा हलके के सभी लोगों से अपील की कि वे इस चुनाव को अकेले उम्मीदवार का नहीं, बल्कि अपने भविष्य का चुनाव समझें और हरमीत सिंह संधू को बड़ी लीड से जिताकर मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के हाथ मजबूत करें।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर नगर निगम में 35 साल बाद 1196 सफाई सेवकों की नई भर्ती को मिली मंजूरी, नितिन कोहली और मेयर वनीत धीर की कोशिशों से मिली सफलता

जालंधर, (PNL) : जालंधर नगर निगम की तीन दशकों से चली आ रही मांग आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!