अमृतसर, (PNL) : पंजाब के अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर आ रही है. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चली है. हालांकि वह हमले में बाल-बाल बच गए हैं.
यह घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर घटी जहां सुखबीर बादल पहरेदार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने गोली चलाई है, उसका नाम नारायण सिंह है और वह दल खालसा ग्रुप के साथ जुड़ा है। इस घटना से अमृतसर पुलिस की सांसें फूल गई है।