पंजाब में CM ने किया ‘ईजी रजिस्ट्री’ का शुभारंभ, इस दिन से पूरी स्टेट में होगी लागू, ऐसे होगी प्रक्रिया
Punjab News Live -PNL
May 26, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : नई व्यवस्था में अब जिले में स्थित तहसीलों में किसी में भी रजिस्ट्री करवा पाएंगे। इसके अलावा घर या अपने ऑफिस में बैठकर ऑनलाइन रजिस्ट्री का विकल्प भी लोगों के पास रहेगा। 15 जुलाई तक इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। इसके बाद 15 जुलाई 31 जुलाई तक पूरे पंजाब में फिर से ट्रायल चलेगा। इसके बाद एक जुलाई से इसे लागू कर दिया जाएगा। मोहाली में एक दिन में करीब चार करोड़ की रजिस्ट्री होती है।
नई व्यवस्था की मुख्य बातें
- जिले की किसी भी तहसील में रजिस्ट्री करवा सकेंगे
- घर या ऑफिस में बैठकर ऑनलाइन रजिस्ट्री का विकल्प
- 15 जुलाई तक पूरे राज्य में लागू
- 15-31 जुलाई तक ट्रायल
- 1 अगस्त से पूर्ण कार्यान्वयन
अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया ऐसे होगी
इस सिस्टम के तहत सबसे पहले रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को https://easyregistry.punjab.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का पेज खुल जाएगा, जहां “सिटीजन लॉगिन” पर क्लिक करना होगा। यहां पर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद, अपनी प्रॉपर्टी से जुड़ी सारी जानकारी तय प्रोफार्मा में भरनी होगी। यह जानकारी काफी हद तक डाउनलोड भी हो सकेगी।
यह जानकारी ऑनलाइन तहसीलदार के पास चली जाएगी। फिर 48 घंटों में तहसीलदार को फाइल चेक करके खामी और ऐतराज बताने होंगे। फिर व्यक्ति द्वारा उन ऐतराजों को दूर किया जाएगा। यह जानकारी उन्हें उनके व्हाट्सएप पर मिलती रहेगी। अगर कोई ऐतराज से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी शिकायत उसी नंबर पर डीसी को कर पाएगा। इसके बाद, डीड लिखवाने की प्रक्रिया होगी। सेवा केंद्र में एक पटवारी और एडवोकेट रहेगा, जो कि डीड लिखेंगे।
इसके लिए उन्हें 550 रुपए देने होंगे। इसके बाद, रजिस्ट्री की तय कीमत के स्टैंप पेपर लेने होंगे। साथ ही, अपनी सुविधा अनुसार किसी भी सुविधा केंद्र में जाकर रजिस्ट्री करवाई जा सकेगी। जहां पर खरीदार और विक्रेता की फोटो होगी। वहीं, इस सारे सिस्टम की मॉनिटरिंग अधिकारी करेंगे।